छठी क्यूजीसीए ओपन रैपिड और अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता क्वींस गैम्बिट शतरंज अकादमी के द्वारा से आगामी 27 और 28 सितम्बर 2025 (शनिवार और रविवार ) को होटल डियामन्ट इन रंजन पथ गोला रोड पटना मेें आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का कुल प्राइज फंड ₹75000/ रुपया है जिसमें पहला पुरस्कार ₹13,000/ दूसरा पुरस्कार ₹7,400/ और तीसरा पुरस्कार ₹,5000 रखा गया है और टॉप 20 और विभिन्न कैटेगरी में कैश प्राइज दिया जायेगा। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मात्र ₹ 800 जमा करके भाग ले सकते है। एंट्री के लिए स्कैन करके या अकाउंट पे जमा करते हुए गूगल फॉर्म भरकर लिया जा सकता है।
For more: click here